रांंची: गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्वोत्तम थानों की श्रेणी में साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना को देश भर में सांतवां और झारखंड में पहला स्थान दिया गया है। पुलिस मुख्यालय, रांंची के सभागार में बुधवार को पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी पुअनि प्रकाश रंजन को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक साहिबगंज एवं वर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम, पूर्व पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस निरीक्षक साहिबगंज अंचल शशि भूषण चौधरी और मिर्जाचौकी थाना के क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स के प्रभात कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।