रामगढ़: भुरकुंडा के पटेलनगर स्थित एसएससी कैंपस में अनमोल बचपन प्ले स्कूल और एसएससी कोचिंग के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया इस दौरान इन बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। कार्यकर्म में अनमोल बचपन प्ले स्केल के शिक्षिका नमिता मिश्रा ,जय श्री गोस्वामी, मानसी कुमारी, सुशीला एंथोनी को निधि सिंह के द्वारा फूल और ट्राफी देकर में सम्मानित किया गया ।
अवसर पर संस्था की शिक्षिका नमिता मिश्रा ने कहा कि हम सभी महिलाओं को अपने हक और अधिकार के लिए बेहतर समाज के निर्माण के लिए कदम से कदम बढ़ाकर सहयोग करने की आवश्यकता है। वहीं मानसी कुमारी ने कहा कि हम सभी को मर्यादा में रहकर देश हित में कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे हमारा देश का नाम रोशन हो। शिक्षिका उर्मिला कुमारी ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में खेलकूद पढ़ाई एवं रोजगार में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जयश्री गोस्वामी ने कहा कि अपने परिवार एवं समाज के प्रतिसकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए
वहीं इस अवसर पर संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 13 फरवरी प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसके साथ-साथ भारत कोकिला क्रांतिकारी और महान कवियत्री सरोजिनी नायडू की जयंती मनाई जाती है। उन्हें भारत कोकिला यानी नाइटेंगल ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है। वे आजाद भारत की पहली महिला राज्यपाल भी रही है।
कार्यक्रम के दौरान कई प्रेरणास्रोत भारतीय महिलाओं की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देशहित में उनके योगदान को याद किया गया। मौके पर कई शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।