State government cabinet expanded, CM recommended portfolios of ministers

राजभवन में 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मंत्री बसंत सोरेन को मिला पथ निर्माण, भवन निर्माण और जल संसाधन विभाग

रांंची: झारखंड के चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को आठ विधायकों के मंत्री पद के शपथ ग्रहण के साथ हो गया। राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आठ विधायकों को पद और गोपनीय की शपथ दिलाई। मंत्री पद की शपथ लेनेवालों में डॉ. रामेश्वर उरांव, दीपक बिरूआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी ने शपथ लिया। बताते चले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ ही आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने पूर्व में ही मंत्री पद की शपथ ली थी।

इधर, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के साथ ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करते हुए इसकी अनुशंसा की है। हालांकि विभागों के बंटवारे में विशेष फेरबदल नहीं हुई है।

जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

चंपई सोरेन (मुख्यमंत्री) – कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों का आवंटित नहीं हैं।

आलमगीर आलम – ग्रामीण विकास विभाग,  ग्रामीण कार्य विभाग,  पंचायती राज विभाग

सत्यानंद भोक्ता – श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग

डॉ. रामेश्वर उरांव – वित्त विभाग,  योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग

बेबी देवी – महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

हफीजुल हसन – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग

बसंत सोरेन – पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग

मिथिलेश ठाकुर– पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

बादल पत्रलेख – कृषि पशुपालन एवं सहकारिता

बन्ना गुप्ता – स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग

दीपक बिरुआ – अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग।

By Admin

error: Content is protected !!