Passenger bus burnt to ashes in Barkagaon, no casualties

बड़कागांव: थाना क्षेत्र के कुंदरू मोड़ पर शनिवार को सवारी बस में भीषण आग लग गई। घटना शनिवार की सुबह 10:30 की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार टंडवा से हजारीबाग जा रही सवारी बस अमन में कुंदरू मोड़ के निकट अचानक आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। समय रहते  ड्राइवर समेत सवार सभी लोग बस से उतरकर दूर हट गये। आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। इससे पहले की आग बुझाने को लेकर कोई पहल होती, भीषण आग की लपटों के बीच बस धूं-धूं कर जलने लगी और देखते-देखते जलकर खाक हो गई।

घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बताएं जा रहे है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो सका है। 

By Admin

error: Content is protected !!