Ramgarh DC launched awareness vehicle under Sarvajan Pension Scheme

20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाएगा विशेष शिविर

रामगढ़: सर्वजन पेंशन योजना के तहत 20, 21 और 22 फरवरी को जिले के सभी पंचायतों में आयोजित होने वाले विशेष शिविर के प्रति आम जनों को जागरूक करने को लेकर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब 50 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। इसी के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुको को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने के मद्देनजर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त, नजारत उपसमाहर्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!