रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत में भवन में रविवार की शाम एक अच्छी पहल देखने को मिली। जहां भुरकुंडा क्षेत्र के कई वरीष्ठ जन बैठक के माध्यम से एक मंच पर जुटे और वरीष्ठ नागरिक मंच भुरकुंडा की नींव रखी। बैठक की अध्यक्षता अशोक चौहान और संचालन परमजीत सिंह धामी ने की। अवसर पर भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान सहित क्षेत्र के कई वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी का स्वागत माला पहनाकर और पुष्प देकर किया गया।
बैठक के दौरान सभी ने वरीष्ठ नागरिकों की सामाजिक स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए। साथ ही सर्वसम्मति से वरीष्ठ नागरिक मंच के गठन का निर्णय लिया गया। कहा गया कि एकजुट होकर जहां वरीष्ठ जन सुख-दुख में एकदूसरे का संबल बन सकेंगे, वहीं जीवन के अनुभवों से समाज को बेहतर दिशा देने का भी काम कर सकेंगे।
इस दौरान मुखिया अजय पासवान ने वरीष्ठ जनों का हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने वरीष्ठ जनों से कहा कि मंच का अपना कार्यालय जब तक उपलब्ध न हो तब तक पंचायत भवन हॉल का बैठक के लिए नियमित रूप से उपयोग कर सकते हैं। कहा कि एक-दूसरे से मिलते जुलते रहें और अपनी समस्याओं को साझा भी करें। आपके अनुभवों से क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को कुछ बेहतर सीखने और समझने का अवसर भी मिल सकेगा।
बैठक में मुख्य रूप से वयोवृद्ध पत्रकार नाना तिवारी सहित कुलानंद पांडेय, रामजनम सिंह, प्रवीण शर्मा, लखेंद्र राय, नित्यानंद पाठक, चेतो गोप, नरेश कुमार राय, एनके त्रेहन, केपी मुखर्जी, राजकिशोर सिंह, रणविजय सिंह, डॉ. एचके सिंह, पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।