• उरलुंग मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना में ढाई वर्ष से कार्य लंबित रहने पर संवेदक से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश

• बरघुटुवा मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना में तीन दिनों के अंदर विवाद सुलझाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

रामगढ़: जल जीवन मिशन अंतर्गत डीएमएफटी के माध्यम से रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड में मल्टी विलेज जलापूर्ति योजनाओं का रविवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने निरीक्षण किया।

इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने उरलुंग मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना का निरीक्षण कर अब तक हुए कार्यों का जायजा लेने के क्रम में ढाई साल से निर्माण कार्य लंबित रहने पर असंतोष जाहिर करते हुए संवेदक से तत्काल रूप से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उपायुक्त ने पतरातू सेंसस टाउन मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने जलापूर्ति योजना के माध्यम से आसपास के गावों में आम जनों को उपलब्ध कराए जाने वाले जलापूर्ति कनेक्शन जल्द से जल्द योजना को पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

 पतरातू सेंसस टाउन के उपरांत उपायुक्त ने बरघुटुवा मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। जलापूर्ति योजना के संचालन हेतु बनाए जाने वाले इंटेक वेल में जमीन विवाद को लेकर मामले की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत उपायुक्त ने अंचल अधिकारी पतरातू को तीन दिनों के अंदर संबंधित जमीन का नापी कराते हुए विवाद सुलझाने एवं जल्द से जल्द योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन अंतर्गत रामगढ़ जिले में 141639 घरों तक नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य के विरुद्ध 97857 घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है वहीं उरलुंग मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना के पूर्ण होने के उपरांत आसपास के 6 पंचायतों के 3812 घरों, पतरातू सेंसस टाउन के आसपास के 13 पंचायतों में 11466 घरों तथा बारूघुटु मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना के तहत आसपास के 5 पंचायतों में कुल 4357 घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!