रामगढ़: जिले के चिकोर पंचायत से सोमवार को रामभक्तों का जत्था रामलला के दर्शन करने आयोध्या रवाना हुआ। जय श्री राम के जयकारे के साथ चिकोर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कई महिला-पुरूष बस पर आयोध्या गए।

बताया गया कि अयोध्या से वापसी के क्रम में श्रद्धालु रास्ते में पड़नेवाले कई धार्मिक स्थलो और प्रसिद्ध मंदिरों में भी दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। यात्रा पांच-छह दिनों की बताई जाती है।

रवाना होनेवालो टिकेश्वर महतो, सरजू महतो, रामदेव महतो, शंकर विश्वकर्मा, बालेश्वर राम दीनानाथ महतो, राम प्रसाद महतो, परमेश्वर लाल, जमुना प्रसाद सहित अन्य सपरिवार अयोध्या रवाना हुए।

By Admin

error: Content is protected !!