रामगढ़: डीएमएफटी के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं चल रहे अन्य विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य समृद्धि वाहन संचालित करने के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में एक सप्ताह के अंदर संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय करते हुए वाहन का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। जिला समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने को लेकर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।
सदर अस्पताल रामगढ़ में डीएमएफटी के माध्यम से मॉड्यूलर ओटी स्थापित करने को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 60 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध दवाइयों से संबंधित विवरणी दवा वितरण कक्ष के बाहर प्रकाशित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एक लाख रुपए की लागत के ऊपर के स्वास्थ्य उपकरणों के इस्तेमाल से संबंधित लॉग बुक व पंजी संधारित करने का निर्देश दिया।
डीएमएफटी के माध्यम से जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन विभिन्न मल्टी विलेज जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उरलुंग जलापूर्ति योजना के ढाई वर्षो से लंबित रहने को लेकर संवेदक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
डीएमएफटी के तहत संचालित गोट बैंक परियोजना के तहत कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को संवेदक के साथ बैठक करने एवं कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध ब्लैक लिस्टिंग सहित अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीएमएफटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त में 27 फरवरी तक विभिन्न परियोजनाओं में टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी टीम को जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर क्षेत्र का दौरा कर मत्स्य कोऑपरेटिव सोसाइटी स्थापित कर लोगों को लाभान्वित करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन एवं ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से विभिन्न लाभ उपलब्ध कराने के मद्देनजर उपयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जल्द से जल्द आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने छत्तरमाण्डू स्थित वात्सल्य धाम रामगढ़ में वृद्ध आश्रम संचालित करने को लेकर डीएमएफटी टीम एवं भवन निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं सुदृढ़ करने को लेकर डीएमएफटी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष रामगढ़ जिले को प्राप्त होने वाले राजस्व में से एक माह के राजस्व को स्वास्थ्य एवं एक माह के राजस्व को शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा को विकास कर रहे हो एवं विभिन्न सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।