रामगढ़: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बुधवार को रामगढ़ कॉलेज के खोरठा विभाग में मातृभाषा दिवस मनाया गया। अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खोरठा के प्राध्यापक प्रो बीरबल महतो ने की।
अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मातृभाषा खोरठा है। हमें इस भाषा को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें इस पढ़ने लिखने से ज्यादा खोरठा को बोलने में प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान पुष्पा कुमारी और निशा कुमारी ने खोरठा भाषा में स्वनिर्मित कविता और गीत प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अतिथि के रुप उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान, राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक मो. साजिद हुसैन और जितेंद्र कुमार राणा सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।