Ramgarh Deputy Commissioner took part in #IamVerifiedVoter campaign

सभी मतदाता सूची में चेक करें अपना नाम, जरूर करें मताधिकार का प्रयोग: चंदन कुमार

रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड द्वारा 4 मार्च 2024 से #IamVerifiedVoter अभियान की शुरुआत की गयी है।

इस क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मतदाता सूची में अपना नाम जांच कर मतदाता सूची के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने नजदीकी मतदान केंद्र अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने सभी से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपील की।

By Admin

error: Content is protected !!