हजारीबाग: गिद्दी ‘ए’ में सोमवार स्टैंड के निकट यात्रीशेड का शिलान्यास मुखिया कविता देवी ने विधिवत नारियल फोड़कर किया। बताया जाता है कि 15वें वित्त मद से प्राक्कलित राशी 2 लाख 49 हजार 700 की लागत से यात्री शेड निर्माण किया जाएगा। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा और सहूलियत होगी।
अवसर पर उप मुखिया दीपक कुमार सिंह, रविकान्त सिंह, रंजीत सरदार, राहुल कुमार सिंह, पीयूष सिंह, शशिकांत सिंह, अशोक कुमार चौधरी अभिषेक गिरि, भोला नंद कुमार सहित कई उपस्थित थे।
