रामगढ़: बरकाकाना ओपी के तेलियातू जोड़ा तालाब के निकट लटकते 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गई। घटना को बिजली विभाग की लापवाही बताते हुए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। वहीं घटना की जानकारी पर बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति रोक दी। कई जगह फिलहाल बिजली आपूर्ति बाधित है।
मिली जानकारी के अनुसार तालाब के निकट 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ था। जिसे हटाने की मांग पूर्व में भी की गई थी। इधर, छोटकाकाना निवासी मेघनाद यादव की दो भैसें घास चरते हुए तार की चपेट में आ गयीं। करंट लगने से घटनास्थल पर ही दोनों मवेशियों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण इसे बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए भुक्तभोगी मेघनाद यादव को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
मवेशी मालिक मेघनाद यादव ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही दो लाख 20 हजार रुपये में मवेशियों की खरीदारी की थी। दूध बेचकर जीविका चलाते हैं। मवेशियों के न होने से भूखमरी की नौबत आ सकती है।
वहीं ग्रामीणों की मानें तो मामले की जानकारी विभाग वरीय अधिकारियों को दी गई। फोन पर आश्वासन के बावजूद देर शाम तक कोई अधिकारी ग्रामीणों से मिलने नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
