रामगढ़: भुरकुंडा मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की 25वीं वर्षगांठ मंगलवार को भक्तिभाव के साथ मनायी गई। अवसर मंदिर में भगवान हनुमान को नये वस्त्र धारण कराये गये और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी बृजकिशोर पांडेय ने विधि-विधान से पूजा की। वहीं आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान हनुमान से मंगलकामना की।
इधर, 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर को फूलों और रंग बिरंगे लाइट से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिससे मंदिर की रौनक देखते बन रही थी। वहीं मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने सुबह से शाम तक श्रद्धालु मंदिर पहुंचते रहे। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत शाम में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनतंत्र मोर्चा केंद्रीय महासचिव निशि पांडेय, आजसू पार्टी के केंंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी सहित जवाहरनगर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मांझी, बिनोद दुबे, बिनोद शर्मा, लक्ष्मन साव, रॉबिन मुखर्जी, नरेश साव, नंदलाल रजक, सुधीर घोष, कृष्ण यादव, राजू साव, नरेश वर्णवाल, किशोर कुमार, अभिषेक दुबे, निर्मल साव, अशोक साव, रमन गुप्ता, चाणक वर्णवाल, लव वर्णवाल, पंकज गुप्ता, विराट ठाकुर, दीपक अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, विजय कुमार, अमर सिंह, जैकी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
