चतरा: महाविद्यालय चतरा के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नारा लेखन एवं चित्रकला लेखन मैं भाग लिया।वहीं कार्यक्रम के तहत बच्चों को मतदाता जागरूकता एवं पंजीयन अभियान के बारे में भी बताया गया। 

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि बिरजू तिवारी जिला परिषद उपाध्यक्ष,  निशा कुमारी जिला परिषद् सदस्य, ललिता कुमारी उप निदेशक ( नेहरू युवा केंद्र चतरा), कॉलेज के प्राचार्य और अन्य प्रोफेसर  ने छात्रों को मतदाता जागरूकता एवं स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी बातें बताई।

स्लोगन कंपटीशन में संदीप कुमार प्रथम स्थान में रहे। जबकि माधवी गुप्ता प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल चतरा से दूसरे स्थान और मनीषा कुमारी प्लस टू से गर्ल्स हाई स्कूल चतरा से तीसरे स्थान पर रही। वहीं प्रियांशु राज चतरा कॉलेज चतरा से चौथे स्थान पर रहे।

चित्रकला कंपटीशन में अजय कुमार B.ed सेक्सन चतरा कॉलेज चतरा प्रथम स्थान, आकांक्षा राज B.ed क्षेत्र चतरा कॉलेज चतरा से दूसरे स्थानदृष्टि सीखा बीसीए चतरा कॉलेज चतरा से तीसरे स्थान और हर्षिता रानी बीसीए चतरा कॉलेज चतरा से चौथे स्थान पर रहे। 

 सभी छात्र -छात्रों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को चलाने में सीमा श्रीवास्तव, श्याम किशोर, सुबोध पांडे एवं राहुल कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

By Admin

error: Content is protected !!