रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय भुरकुंडा में गुरुवार की सुबह व्यक्ति का शव पाया गया। मृतक की पहचान रमेश यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस पहुंची है और शव का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहनेवाला रमेश यादव जहां-तहां मजदूरी करता था। वह शराब का भी सेवन करता था। पिछले कुछ माह से उसकी तबीयत खराब थी और वह भीख मांगकर जीवनयापन कर रहा था। इधर, गुरुवार की सुबह स्कूल में उसका शव पाया गया।

संभावना जताई जा रही है कि रात में यही सोया था और तबियत अत्यधिक बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि रीवर साइड में उसके रिश्तेदार भी हैं, जिन्हें मामले की जानकारी दी गई है। लेकिन उन्होंने मृतक से किसी प्रकार के सरोकार से इन्कार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस की ओर से शव को लावारिस मान अंतिम संस्कार कराये जाने की बात कही जा रही है।

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय में समूचित चहारदीवारी और गेट तक नहीं है। वर्षो से आसपास गंदगी का अंबार लगा है। शाम के समय यहां नशेड़ियों का जमावड़ा भी देखा जाता है।

By Admin

error: Content is protected !!