रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा डी कोलियरी में सोमवार को सीसीएल क्वार्टर में सीसीएल कर्मी का शव पाया गया। मृतक की पहचान बबन राम (73 वर्ष) के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार सौंदा डी के बंद सीसीएल अस्पताल के पीछे मोहनिया कॉलोनी में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी बबन राम फिलहाल अकेले रह रहे थे। परिवार के अन्य लोग पैतृक गांव मोहनिया (बिहार) में रहते हैं। इधर सोमवार की सुबह उनके क्वार्टर से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। क्वाटर के एक कमरे में बबन राम का शव बिस्तर के बगल फर्श पर पाया गया। मृतक के सिर पर जख्म और फर्श पर खून भी पाया गया। जबकि शरीर पर मात्र गंजी और अंडवियर था। शव की स्थिति देख अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो-तीन दिन पहले हुई है। खबरसेल।

मामले की जानकारी बबन राम के परिजनों को फोन पर दी गई है। उनके सौंदा डी पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बबन राम वर्ष 2010 में सेवानिवृत्त होने के बाद यहीं सीसीएल क्वार्टर में रहे थे। जबकि परिवार के अन्य लोग अधिकतर पैतृक गांव में रहते हैं।खबरसेल।

By Admin

error: Content is protected !!