सेमेस्टर 4 के रिजल्ट में अनियमियता को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 

रांंची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को रांची विश्वविद्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि  सेशन 2021-2024 सेमेस्टर 4 के रिजल्ट में लगभग सभी महाविद्यालय के लगभग 75% विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया एवं सेमेस्टर 5 की एग्जामिनेशन फॉर्म भरने का समय निकल गया है।

मामले को लेकर अभाविप ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान विश्वविद्यालय संयोजक शिवेन्द्र सौरव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का कार्य है प्रवेश, परीक्षा और परिणाम पर कार्य करना, परंतु कुलपति ओर कुलसचिव अपने कार्यों को छोड़कर टेंडर बेचने में व्यस्त हैं । परीक्षा और नामांकन के कार्य के लिए प्राइवेट एजेंसी को रख दिया गया है। आये दिन एजेंसी कभी प्रवेश पत्र और रिजल्ट में त्रुटियां करती जा रही है इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन एजेंसी को संरक्षण प्रदान कर रही है।

वहीं महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव नें कहा कि सेमेस्टर 4 का जो रिजल्ट आया है वह पूर्णतः निराधार है। विश्वविद्यालय प्रशासन को विचार करने की आवश्यकता है। सेमेस्टर 4 के परिणाम की पुनः जांच होनी चाहिए।  रांची महानगर कार्यालय मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि परीक्षा की रिजल्ट में गड़बड़ी का मुख्य कारण आउटसोर्सिंग कंपनी है, और रांची विश्वविद्यालय आउटसोर्सिंग कंपनी को लाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई। विश्वविद्यालय से आउटसोर्सिंग कंपनी को हटाया जाए और छात्रों के गड़बड़ी हुई रिजल्ट को भी जल्द से जल्द सुधार आ जाए।

विरोध प्रदर्शन मेः प्रदेश सह-कार्यालय मंत्री विद्यानंद राय, सह-मंत्री शारदा कुमारी, दुर्गेश यादव, मनीष सिंह, अमर, विद्यानंद, सौरभ, शारदा, सिद्धांत, अनिकेत, यश चौरसिया, सचिन सोनल, साक्षी, शुभम पुरोहित, रोहित शेखर सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!