धनबाद: नवनिर्मित पूर्वी टुंडी थाना भवन का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी ली और पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।
अवसर पर संदीप कुमार गुप्ता ने पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बाहर से आने वाले सीपीएमएफ बल के जवानों के आवासन स्थल उच्च विद्यालय मैरानवाटांड और उच्च विद्यालय सुन्दर पहाड़ी का भौतिक निरीक्षक कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इसके उपरांत उपाधीक्षक द्वारा थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की गई और कांड के अनुसंधान हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को विस्तार से बताया गया।
वहीं पूर्वी टुण्डी थाना कांड संख्या 41/23 के मुख्य प्राथमिकीअभियुक्त प्रदीप दा की गिरफ़्तारी हेतु आरोपी के आवास ग्राम चुरूरिया में पुलिस निरीक्षक टुंडी अंचल, थाना प्रभारी पूर्वी टुंडी थाना और अन्य सशस्त्र बल के साथ टीम ने छापामारी भी की गई l