अनगड़ा/रांंची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को चार योजनाओं की आधारशिला रखी। अवसर पर प्रखंड के सिरका महेशपुर मे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लेम्भा टोली मे डीएमएफटी मद से चहारदीवारी निर्माण कार्य, सिरका मेढेटुंगरी में विधायक मद से जयबीर महतो के घर से रामलखन नायक के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, गेतलसूद मे विधायक मद से आंगनबाड़ी केंद्र की जीर्णोद्धार और पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य सहित सिकिदीरी थाना क्षेत्र के कूटे पंचायत सचिवालय भवन की आधारशिला रखी। बताया गया कि पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य जिलापरिषद मद से कि जायेगी।
इस दौरान विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि यह पंचायत सचिवालय मॉडल पंचायत सचिवालय के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां पर ग्रामीणों को सभी तरह की सुविधा मिलेगी। पंचायत सचिवालय निर्माण में गुणवत्ता में किसी तरह की कमी करने पर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी।
अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, मुखिया नाजनीन परवीन, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, एतवा उरांव, शिवदास गोस्वामी, सफीक अंसारी सहित प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।