रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू और रामगढ़ में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। मनीष जायसवाल ने दौरे की शुरुआत पतरातु के सोलीया, कटिया चौक, न्यू मार्केट, वीणा टॉकीज चौक, जयनगर, सौंदा बस्ती, भुरकुंडा, मकतमा चौक और रामगढ़ शहर के कई इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील की।

रामगढ़ के चार भाजपा मंडलों के कार्यकताओं में किया उर्जा का संचार

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा और रामगढ़ विधानसभा के कुल चार भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं संग विशेष  बैठक की।  लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कई जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान मनीष जायसवाल ने जयनगर कुम्हारटोली स्थित मंदिर प्रांगण में पतरातु भाजपा मंडल, गायत्री मन्दिर प्रांगण में भुरकुंडा भाजपा मंडल, मकतमा चौक स्थित हवेली रेस्टुरेंट स्थित  भदानीनगर भाजपा मंडल और गोला रोड़ स्थित साहू धर्मशाला में रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकताओं के साथ बैठक की ।

पतरातु में बाबा बुच्चा बांध में टेका मत्था

मनीष जायसवाल ने गुरुवार को रामगढ़ जिला स्थित बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातु ब्लॉक मोड़ स्थित प्रसिद्ध देव स्थल बाबा बुच्चा बांध पहुंचकर पूजा- अर्चना करके बुच्चा बांध बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंन बाबा की पूजा- अर्चना की। आशीर्वाद प्राप्त किया और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यहां बाबा बुच्चा बांध प्रबंधन समिति द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

कार्यकर्ताओं का सम्मान और जनता का स्वाभिमान बढ़ाऊंगा : मनीष जायसवाल

जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान और जनता का स्वाभिमान बढ़ाने का कार्य करता रहा हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा की मैंने सेवाभाव से राजनीति क्षेत्र में प्रवेश किया और नेता नहीं बेटा और भाई के हैसियत से कार्य करता रहा हूं।कहा कि हम सभी का प्रत्याशी कमल का फूल है और हजारीबाग लोकसभा में मनीष जायसवाल कमल फूल का वाहक है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाकर भारत को शक्तिशाली भारत बनाने में जनता पूरा सहयोग करेगी ।

 ये रहें मौजूद

जनसंपर्क अभियान में रामगढ़ जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, हजारीबाग लोकसभा के प्रभारी शशिभूषण भगत, रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ़ कुंटु, सिद्धिनाथ सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, पतरातु भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति, भुरकुंडा भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश मिश्रा, भदानीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्ताव, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभितेष सिंह, कुश श्रीवास्तव, शिव कुमार, रंजन फ़ौजी, राकेश कुमार, अमित शर्मा, आशीष शर्मा, अनुज ठाकुर, मोती नारायण सिंह, देवेंद्र सिंह, जगतार सिंह, योगेश दांगी, संजय सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!