तीन फरार, पुलिस छानबीन में जुटी
अनगड़ा/रांंची: सिकिदीरी थाना क्षेत्र में मवेशी की चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। बकरी चोरी का एक ताजातरीन मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। जिसमें वाहन समेत एक मवेशी चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये चोर की पहचान कांटाटोली रांंची निवासी एजाज अंसारी के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा सूमो JH 01 AY 3995 पर चार चोरों ने जोन्हा से रांंची जानेवाले रास्ते पर तीन बकरियों को रास्ते से उठाकर गाड़ी में रख लिया। इस दौरान एक ग्रामीण की नजर चोरों पर पड़ गई। हो-हल्ला मचने के बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करना शुरू किया। इस क्रम में टाटी सिंगारी स्कूल के निकट चोरों की गाड़ी बंद पड़ गई। जिसके बाद तीन चोर दौड़ते हुए भाग निकले जबकि एक चोर एजाज अंसारी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। मामले की जानकारी पर सिकिदिरी पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।