रामगढ़: बासल थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी अभियान चलाकर जराद मैदान के पास से अवैध कोयला लदी तीन बाइक जब्त किया। जबकि बाईक सवार पुलिस की गाड़ी देखते ही बाइक छोड़कर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब रहे। पुलिस तीनो बाइक सहित अवैध रूप से लदे कोयले को थाना ले आई। 

बाईक में लदा था 7.5 क्विंटल अवैध कोयला

पुलिस की ओर बताया गया कि जराद मैदान के रास्ते बाइक पर चोरी का कोयला कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापामारी कर तीनो बाइक को जब्त कर लिया गया।  तीनो बाइक में लगभग 7.5 क्विंटल अवैध कोयला लदा हुआ मिला है।  वहीं पकड़े गए बाइक के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Admin

error: Content is protected !!