रामगढ़। प्रणीत टावर्स फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी मरार, रांची रोड़ के तत्वाधान में वृंदावन पॉलीडॉक हॉस्पिटल के सहयोग से शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जाने माने चिकित्सा विशेषज्ञों ने कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया।
शिविर में मुख्य रूप से डाॅ. धनंजय कुमार (हृदय रोग), डाॅ. दीपक चंद्र प्रकाश (न्यूरो), डाॅ. राजेश कश्यप (जेनेरल फिजिशियन), डाॅ. मानस चंद्रा (हड्डी रोग), डाॅ. प्रज्ञा श्रीवास्तव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने योगदान दिया।जाँच शिविर में ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई अन्य जांच निःशुल्क की गई।
वहीं शिविर का शुभारंभ करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष एन.पी. सिन्हा ने चिकित्सकों का बुके देकर स्वागत किया। अवसर पर डाॅ. राजेश कश्यप ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से आम जनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। शिविर के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंदन कुमार नै किया।
शिविर में पॉलीडॉक हास्पिटल के संयोजक समर शेखर सिंह, नुसरत, मरीयम जमील, अंजर, शुभम, गुलाब कुमार, चिंता कुमारी आदि ने अपना सहयोग दिया। मौके पर ओम प्रकाश प्रसाद, सुरेश कुमार राय, सतीश चंद्र गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।