बड़कागांव: उरीमारी हेसाबेड़ा के सरना स्थल में गांव के मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू के अध्यक्षता में बाहा पर्व को धूमधाम से मानने को लेकर बैठक किया गया। जिसमे सभी गांव के गणमान लोगों के उपस्थिति में मांझी हड़ाम ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बाहा पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर आगामी 28 और 29 मार्च 2024 को तय किया और गांव के तीनो टोला हेसाबेड़ा, रोहनगोड़ा, पिंडरा के प्रत्येक घर से 200 रुपया चंदा तय हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू, पाराणिक संजीव सोरेन, नाइके जगमोहन मांझी (बंसीलाल पवरिया), कुडम नाइके हड़ाम प्रभु मांझी, जोगवा अजय किस्कू, शनिचरवा मांझी, कानू मरांडी, पुरण मांझी, जतरू बेसरा, मुनीश मांझी, शिगु मांझी, पतीलाल मांझी, बरियात किस्कू, गणेश हेम्ब्रोम,अजय किस्कू, सोमरा किस्कू, जीतू मुर्मू, छोटू सोरेन, राजा हेम्ब्रोम, राम बेसरा, रोहित मरांडी, आनंद टुडू, अरुण किस्कू, मजुंद्र किस्कू, अविनाश किस्कू, चंदन पावरिया, अर्जुन पावरिया, प्रभु किस्कू, राजेश बेसरा, मुकेश बेसरा, किशन किस्कू, अजय किस्कू, प्रशांत हेम्ब्रोम, अशोक किस्कू, विकास किस्कू, राजन महतो, निरंजन किस्कू, बिरसा किस्कू, संदीप बेसरा, राजू किस्कू, मनोज हेम्ब्रोम, राजेंद्र हेम्ब्रोम, सनोज हेम्ब्रोम, मोहन टुडू, सिकंदर मांझी, महादेव टुडू, मनोज हेम्ब्रोम, सुरेंद्र हेम्ब्रोम, चंदन पवरिया, रोहित मरांडी, संतोष हेम्ब्रोम, मिथुन हेम्ब्रोम, विक्की पवरिया, संदीप बेसरा, देवा हेम्ब्रोम, आकाश मरांडी, सुरेंद्र हेम्ब्रोम, अनिल हेम्ब्रोम, अनिल बेसरा, राकेश किस्कू, रामेश्वर मांझी, कत्तीलाल मांझी, बिप्पल मरांडी, रोशन किस्कू सहित कई लोग मौजूद थे।
