बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत पोटंगा पंचायत के रसका टोला में ग्रामीणों की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जुरा सोरेन एवं संचालन विजय सोरेन ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रसका टोला के पांच घरों को सीसीएल प्रबंधन जरजरा में प्लॉट आवंटन करे। बाकी बचे हुए घरों को जब तक नौकरी और मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक घरों का मापी नहीं होने दिया जाएगा।
मौके पर जुरा सोरेन ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा इन पांच घरों को जरजरा में जहां भी बसाया जायेगा, नौकरी और मुआवजा मिलने के बाद हमलोग भी वहीं जायेंगे।
बैठक में मोहन सोरेन, मनीराम मरांडी, राजू सोरेन, रवि सोरेन, मंठू टुडू, गुप्ता सोरेन, राजेश टुडू, राजेश मुर्मू, नरेश टुडू, जयपाल सोरेन, सूरज हेंब्रम, लुदवा टुडू, महेश टुडू, कमलेश सोरेन, जतरु सोरेन, बूटन टुडू, विजय टुडू, सुनीता देवी, बिरसी देवी, मिलु देवी, रेखा देवी, मानती देवी, संगीता देवी, योगी देवी, कर्मी देवी, सुष्मिता देवी, सुगी देवी, टेमने देवी सहित कई लोग मौजूद थे।