रामगढ़:  जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में बीती रात गश्ती के दौरान रांची रोड से नई सराय रामगढ़ के बीच चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से कोयला लदा 6 हाईवा जब्त किया गया।

जब्त वाहन JH 24 L 2412 से 35 एमटी कोयला, वाहन  JH 01 DP 6866 से लगभग 25 एमटी कोयला, वाहन संख्या JH02AU 4910 से लगभग 20 एमटी कोयला, वाहन JH 24 J 2280 से लगभग 20 एमटी कोयला, वाहन JH 24 H 2112 से लगभग 20 एमटी कोयला और वाहन संख्या JH 24 J 6029 से लगभग 20 एमटी कोयला जब्त कर वाहन  रामगढ़ थाना में रखा गया।

 संबंधित वाहनों के वाहन मालिक, चालक और अन्य संलिप्तों आदि के विरुद्ध रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं जब्त किए गए सभी 6 हाईवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है।

By Admin

error: Content is protected !!