सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा के निकट एनएच 33 पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक जमशेदपुर के आदित्यपुर के रहनेवाले बताये जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सफेद रंग की कार JH 05 CY 0958 पर चारों युवक सवार थे। कांदरबेड़ा के निकट रांंची-टाटा हाइवे पर तेर रफ्तार कार की खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई और सवार चारों युवक कार में ही फंस गए।
मामले की सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और जेसीबी का उपयोग कर काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। मृतकों की पहचान को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जबकि सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष की है और सभी आदित्यपुर के रहनेवाले बताए जा रहे हैं।
