रामगढ़: भुरकुंडा ओपी में बुधवार को होली सहित अन्य त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक पतरातू अंचलाधिकारी अमित भगत की अध्यक्षता और ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के संचालन में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, पुलिसकर्मी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अधिकारियों ने होली सहित सभी पर्व और त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को अविलंब दें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन प्रतिबद्ध है। सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें।

बैठक में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि मेन रोड पर वाहन चालक वाहनों को सड़क पर जहां-तहां न खड़ा करें। इससे जाम की स्थिति बनती है। इसके साथ ही सभी वाहन चालक अपने साथ कागजात जरूर रखें। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें।

मौके पर पतरातू प्रखंड उप प्रमुख बबीता पांडेय, भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान, सुंंदरनगर मुखिया ब्यास पांडेय, सेंट्रल सौंदा मुखिया तिलेश्वर साव, डब्लू पांडेय, संजीत राम, राजकिशोर पांडेय, जगतार सिंह, प्रदीप मांझी, रोबिन मुखर्जी, संतन सिंह, मुकेश राउत, संजय मिश्रा, लक्खी राणा, बलजीत सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, रविंद्र पासवान, संजय वर्मा, राजन करमाली, मो. इमरान, प्रमोद कुमार राम, बाबूलाल नायक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!