तीन वाहन बासल थाने के सुपुर्द, पांच वाहन फिलहाल खदान संचालक के जिम्मे
जांच अभियान से मचा हड़कंप, कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र बलकुदरा खुली खदान परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बलकुदरा खदान का संचालन कर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बिना पेपर बाहर के निबंधित वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन कराया जा रहा है। इससे झारखंड सरकार के टैक्स को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है।
गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार की शाम डेप्युटी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सह सचिव हजारीबाग संतोष कुमार गर्ग ने पुलिस बल के साथ बलकुदरा खदान पर औचक जांच अभियान चलाया। अचानक चले जांच अभियान से अफरातफरी का माहौल बन गया। जांच के दौरान माइंस मे आउटसोर्सिंग के तहत चल रहे दो हाइवा और एक पानी टैंकर जब्त कर बासल थाने के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि पांच अन्य हाइवा और पानी टैंकर के कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए फिल्हाल खदान के संचालक के जिम्मे पर रखा गया है। बताया जाता है कि जांज के दौरान एक हाइवा का लगभग 22 हजार रुपये का चालान भी काटा गया है। वहीं वाहनों के पेपर प्रस्तुत नहीं करने की दिशा में सभी वाहनों को जब्त कर डीटीओ हजारीबाग ले जाया जाएगा और आगे नियम सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से शिकायत मिल रही थी और सूत्रों से भी जानकारी मिल रही थी कि बलकुदरा माइंस में बिना पेपर अन्य जगहों के निबंधित वाहनों का परिचालन कर झारखंड सरकार के टैक्स को क्षति पहुंचाई जा रही है। जांच में मामला रही पाया गया है। तीन वाहनों को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है, पांच वाहनों के कागजात मांगे गये है। इन वाहनों को तबतक संचालक के जिम्मे छोड़ा गया है। एक वाहन का ऑनलाइन चालान काटा गया है।
जांच अभियान में बासल थाना के एसआई निर्मल बेसरा, एएसआई प्रभात कुमार सदलबल शामिल रहे। वहीं जांच के क्रम में भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक भी मौजूद रहे।
