रामगढ़: र्णरेखा महिला समिति, पीवीयूएनएल पतरातू ने दो दिवसीय फाल्गुन मेला-2024 का आयोजन शुक्रवार की रात पीवीयूएनएल टाउनशिप में किया गया। जिसका उद्घाटन पीवीयूएनएल पतरातू प्रोजेक्ट हेड आर.के. सिंह और उत्तरी कर्णपुरा प्रोजेक्ट हेड एस.के.पांडा ने विधिवत फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन समारोह में अल्का पांडा, स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष, कोयला खनन मुख्यालय, रांची रेखा जैन और स्वर्णरेखा महिला समिति अध्यक्ष रीता सिंह मौजूद रही।

Swarnarekha Mahila Samiti organized Falgun Fair-2024 in pVUNL

फाल्गुन मेला 2024 में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पीवीयूएनएल के कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाहरी बैंड प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इसके अलावा, स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्यों ने खाद्य स्टॉल भी लगाए गए। वहीं कपड़े और खिलौने, हस्तशिल्प, बर्तन, आभूषण, होम डेकोरेशन,  बीमा और वित्तीय संस्थाओं स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में पीवीयूएनएल के कई अधिकारी, कर्मचारी सहित आसपास के क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे। 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!