रामगढ़: कुरसे गांव के महादेव मंदिर प्रांगण में मंडा पूजा को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष फुलेश्वर राम और संचालन सचिव जनार्दन मुंडा ने किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 मई को मंडा जागरण और 01 जून को पूजा किया जाएगा। मंडा पूजा का मेला 09 जून को लगेगा जिसका समापन 10 जून को होगा।  मंडा पूजा समिति ने पूजा की तैयारियों को लेकर अगली बैठक आगामी 12 जून को निर्धारित की गई है। 

बैठक में वीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया रामदास बेदिया, राणा प्रताप सिंह, धनेशवर यादव, विजय मुंडा,  पवन मुंडा, सचिन साहु, जयलाल सिंह, राजकुमार साहु, दीपक प्रजापति, राजेश्वर कपूर सिंह, सुदर्शन करमाली , सुनील करमाली,  गोतम मुंडा,  प्रदीप तुरी,  महेश सिंह,  हरिचरन करमाली,  मोती करमाली, सन्नी कुमार, ईश्वर मुंडा, सहित अन्य उपस्थित थे l

By Admin

error: Content is protected !!