रामगढ़: भदानीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लपंगा कॉलोनी में छापेमारी कर एक किराने की दुकान से अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। मामले में दुकान संचालक राजेश साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के रामगढ़ एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू एसडीपीओ बीरेंद्र राम ने भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक को टीम गठित कर छापेमारी हेतू निर्देशित किया।

भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक के नेतृत्व में टीम ने लपंगा कॉलोनी स्थित राजेश साव (40 वर्ष) पिता लाल बहादुर साव के घर और राशन दुकान में छापेमारी की। इस दौरान मैकडोवेल्स व्हिस्की 750 ml एक बोतल, मैकडोवेल्स व्हिस्की 375 ml पांच बोतल  मैकडोवेल्स व्हिस्की 180 ml चार बोतल, 8 PM व्हिस्की 375 ml एक बोतल, 8 PM व्हिसकी 180 ml दो बोतल, रॉयल स्टैग व्हिसकी 375 ml एक बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 ml तीन बोतल, किंगर फिसर बीयर 650 ml का तीन बोतल, गॉडफादर बीयर 500 ml छह केन जब्त किया गया। अभियान में 20 बोतल सहित छह केन में लगभग 10 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।

अवैध विदेशी शराब की बिक्री करने के आरोप में राजेश साव को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पतरातू थाना काण्ड संख्या 121/2024 दिनांक 06.05.2024 धारा 272/273 भादवि और 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी अभियान में भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक सहित संजय कुमार सिंह, कुलेश्वर प्रसाद नेहता, सुकर महतो, रविशंकर राम, अरविंद कुमार सिंह सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!