रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में आगामी 20 मई से 7 जून तक छुट्टी रहेगी। 20 दिनों की गर्मी छुट्टी के दौरान 12 दिन सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई की जायेगी। इस दौरान तीन फेज में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में पहले सप्ताह 21 मई से 24 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी। जबकि दूसरे सप्ताह में 28 मई से 31 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच में बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलो की सुनवाई होगी। वहीं अंतिम सप्ताह यानी 4 जून से 7 जून तक मुकदमों की सुनवाई की जायेगी।