T20 world cup 2024 final: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही 17 साल के बाद ने भारतीय टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाया। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर सर्वाधिक 76 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दूबे 27 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। हेनरी ने सर्वाधिक 52 रन बनाए
विराट कोहली को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस जीत के साथ ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा भी कर दी है।
यह भी पढ़ें –
Kalki 2898 ad movie: बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि’ ने की शानदार शुरुआत