कलाकारों का उम्दा अभिनय और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट
Kalki 2898 ad movie: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 190 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही 2024 में देश में ओपनिंग डे पर कल्कि सबसे अधिक करनेवाली फिल्म बन गई है। विकेंड पर फिल्म के काफी कमाई करने की संभावना बन रही है। जिससे कई बड़े रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं।
निर्देशक नाग अश्विन के निर्देशन में बनी kalki 2898 ad movie में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, कृति सेनन सहित कई कलाकार हैं। दर्शक फिल्म का काफी अरसे से इंतजार कर रहे थे। हालांकि हिंदी भाषी क्षेत्र में फिल्म का क्रेज साउथ की अपेक्षा काफी कम देखने को मिल रहा है।
कल्कि कल्पना पर आधारित समय से काफी आगे की माइथोलॉजिकल मूवी है। जिसमें कलयुग के अवतार कल्कि को आधुनिक रूप से प्रस्तुत किया गया है। जबकि कहानी से महाभारत काल के अश्वत्थामा को भी जोड़ा गया है अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। अन्य कलाकारों ने भी अच्छा अभिनय किया है।
फिल्म में बेहतरीन इफेक्ट का अच्छा इस्तेमाल किया गया। हालांकि hollywood और खासकर मार्वल और डीसी की फिल्मों के प्रशंसकों को फिल्म के विजुअल इफेक्ट कुछ खास प्रभावित नहीं कर रहे हैं।