रामगढ़: लोकल सेल जल्द चालू कराने और पूर्व से निर्धारित हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर पांडेय गोप ग्रुप (सत्यनारायण यादव ग्रुप) के ग्रामीणों ने गुरुवार को जुलूस निकलाकर प्रदर्शन किया। जुलूस मतकमा चौक से हाथीदाड़ी माइंस तक निकाला गया।

 समिति की ओर से कहा गया कि भुरकुंडा ल़ोकल से जल्द से जल्द खोला जाए और मशीन की बजाए मैनुअल लोडिंग कराई जाए। सेल का सीधा लाभ मजदूरों को दिया जाए। वहीं कहा गया कि पांडेय गोप ग्रुप की निर्धारित 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित हो। किसी भी प्रकार की कटौती समिति बर्दाश्त नहीं करेगी। सेल में विस्थापितों की अनदेखी पर ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे।

जुलूस में समिति के शिव नारायण यादव, नागेश्वर मुंडा, राजा यादव, देवानंद यादव, मोहन मुंडा, कार्तिक महतो, जितेंद्र मुंडा, सुरेंद्र यादव, बारीक अंसारी, भूपेंद्र साहू, सुरेंद्र बेदिया, शोभा देवी, मुनिया देवी सहित कई शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!