रांंची: राजभवन में गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो गए है। शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सहित सत्ताधारी दलों के विधायक और अन्य मौजूद रहे।
बताते चलें कि जमीन घोटाले के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर बीते 31 जनवरी को हेमंत सोरेन से राजभवन में जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था। जिसके बाद चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की कमान संभाली थी। इधर, मामले में नियमित जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए हैं। बुधवार को चंपाई सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया और हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।
वहीं शपथ ग्रहण से पूर्व हेमंत सोरेन ने जनता के नाम संदेश दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि 2019 में जनता ने उनपर विश्वास जताते हुए चुना था। विपक्षियों को एक आदिवासी नौजवान का मुख्यमंत्री बनना रास नहीं आ रहा था। साजिश के तहत जेल भेजकर कदमों को रोकने का प्रयास किया गया। अब मैं वापस आ गया हूं और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में रूकी हुई विकास की गाड़ी को फिर से गति मिलेगी।