रामगढ़: श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रों ने ‘पेपर बैग डे’ मनाया। कार्यक्रम में कक्षा 5वीं के बच्चे सम्मिलित रहे। अवसर पर उन्होंने कागज के थैले बनाकर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की। 

बच्चों ने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति अगर प्रयास करें तो प्लास्टिक की बढ़ती समस्या को दूर किया जा सकता है। प्लास्टिक हमारे वातावरण को क्षति पहुंचा रहा है और इससे हमारी पृथ्वी बंजर होती जा रही है। हमें हमारी पृथ्वी को बचाना है तो प्लास्टिक को हटाकर कागज से बने थैलों को अपनाना होगा। सिंगल यूज प्लास्टिक, पानी की बोतलें और प्लास्टिक पैकेजिंग में मिलनेवाली वस्तुओं को ना कहना होगा।

इसे भी पढ़ें – बालू, कोयला के साथ युवाओं की नौकरी भी बेच रही राज्य सरकार: अमर कुमार बाउरी

अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह, विद्यालय के प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली, सरदार करमजीत सिंह जग्गी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!