रामगढ़: आरपीएफ पतरातू ने लोकल ट्रेन गिरकर घायल युवक को मिशन सेवा के तहत सराहनीय सहयोग दिया है। आरपीएफ पतरातू पोस्ट के पदाधिकारियों न सिर्फ घायल को रेल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया, बल्कि परिजनों को बुलाकर युवक की परेशानी भी दूर कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 03341 से एक युवक गिरकर घायल हो गया। सिग्नल टेक्नीशियन अमित कुमार ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर, आरपीएफ पतरातू मुकेश कुमार को दी।
बताया कि पतरातू यार्ड से आगे पोल संख्या 122/01 पर युवक ट्रेन से गिरकर घायलावस्था में पड़ा हुआ है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने पतरातू यार्ड में ऑन ड्यूटी मौजूद आरपीएफ आरक्षी रंधीर कुमार को निर्देशित किया। जिसपर आरक्षी रंजीत कुमार, उप निरीक्षक सोनू कुमार, सहायक उप निरीक्षक एस.पी. मिश्रा घटनास्थल पहुंचे। जहां रेल लाइन के किनारे घायल युवक देखा गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मंजर नवाज (18वर्ष) पिता मजबूल अंसारी निवासी हुचलू बस्ती, थाना चंदवा जिला लातेहार बताया।
आरपीएफ टीम ने इसकी की सूचना पतरातू स्टेशन अधीक्षक एस.के. सांगा को दी और घायल को उपचार हेतु रेलवे अस्पताल लाया गया। जहां उसका का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं युवक द्वारा दी गई जानकारी पर उसके एक रिश्तेदार पतरातू जयनगर निवासी आसिफ अंसारी से संपर्क किया गया। आरिफ अंसारी रेल अस्पताल पहुंचे और आरपीएफ का आभार जताते हुए युवक को एंबुलेंस पर बेहतर उपचार के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।