रांंची: पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में अभियान चलाकर टीएसपीसी संगठन के तीन सदस्य अजीत सोरेन, आकाश लोहरा और सुमित लहरी को गिरफ्तार किया है। तीनों टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ते के सदस्य बताए जाते हैं।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी संगठन के तीन सदस्य छापर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि तीनों छापर, बड़कागांव, केरेडारी और पिपरवार क्षेत्र। में संगठन के लिए लेवी वसूलने का कार्य करते हैं। पुलिस के अनुसार अजीत सोरेन के उपर पूर्व से चार कांड और सुमित लहरी पर दो कांड दर्ज हैं। बड़कागांव के तलसवार में बीते जुलाई में लेवी के लिए फायरिंग करने की घटना में इनकी संलिप्तता बताई जाती है।
