रामगढ़: पूर्व मध्य रेलवे के चीफ वर्कशॉप इंजीनियर अतुल प्रियदर्शी रविवार को पतरातू डीजल शेड में निर्माणाधीन नये लोको शेड का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने पुराने शेड का भी निरिक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नये शेड में पीट बिल्कुल नाप से बनाई जाए। जिस प्रकार पुराने शेड में लोकोमोटिव का काम हो रहा था उसी प्रकार की व्यवस्था नये शेड में भी हो। जिससे आगे काम के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मौके पर वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ओमकार शरण सिंह, मंडल यांत्रिक अभियंता सुधांशु मलिक, सहायक यात्रिक अभियंता ए. के. दास, एएमएम मनोज कुमार, शाखा सचिव अजीत कुमार, मोहम्मद मुनिब अंसारी, विवेक श्रीवास्तव, महेश मेहता, चंदन कुमार, ओमकार चौधरी, मुक्तेश्वर ओहदार, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।