रामगढ़: जिंदल फाउंडेशन पतरातू के तत्वावधान में स्थानीय छात्राओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। 5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम के तहत पतरातू क्षेत्र की कुल 50 छात्राओं ने तीरंदाजी के गुर सीखे। बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी, सिल्ली के प्रशिक्षक रोहित कुमार और विवेक कुमार ने छात्रा को तीरंदाजी खेल की बारिकियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर जिंदल लेडीज क्लब की अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने कहा कि तीरंदाजी पारंपरिक खेल है। जिसमें कई अन्य खेल की अपेक्षा अधिक एकाग्र रहने और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जिंदल फाउंडेशन क्षेत्र की बच्चियों की कला-कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

वहीं समापन कार्यक्रम को बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली के मुख्य कोच प्रकाश राम, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी  मधुमिता कुमारी, राष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा ने भी संबोधित किया। बताया जाता है कि प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं का चयन कर जिंदल फाउंडेशन के द्वारा बेहतर प्रशिक्षण के लिए बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी, सिल्ली में उनका नामांकन कराया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!