कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी को लेकर होनेवाली थी मिटिंग

रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एलेक्सा रेस्टोरेंट से पुलिस ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के चार गुर्गों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक नाइन एमएम देशी पिस्टल, दो गोली, स्कॉर्पियो, कार और मोबाइल जब्त किया गया है। एक आरोपी नाबालिग किशोर बताया जाता है। इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पतरातू थाना क्षेत्र में एमसीजीपीएल कंपनी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रही है। बीते दिनों कंस्ट्रक्शन साइट पर श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा लेवी को लेकर फायरिंग की गई थी। घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली की एलेक्सा रेस्टोरेंट में अमन श्रीवास्तव के सदस्य और एमजीसीपीएल कंपनी के प्रतिनिधि के बीच लेवी को लेकर बैठक होनेवाली है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतू पवन कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सादे लिबास में ऐलेक्सा रिसोर्ट कैंपस तालाटांड़ में तैनात किया गया।

इस क्रम में पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया। जिसपर दोनों भागने लगे। इस दौरान तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।  गिरफ्तार युवकों की पहचान दीपक कुमार (30 वर्ष) पिता स्व. विजय शंकर राव निवासी टीम कॉलोनी, थाना पतरातु, वर्तमान पता रोचाप, थाना पतरातु और शहादत अंसारी (28 वर्ष) पिता नूरहसन अंसारी निवासी रोचाप, थाना पतरातू जिला रामगढ़ के रूप में हुई। दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से 09 एमएम का लोडेड देशी पिस्टल भी बरामद हुआ।

दोनों युवको ने पुलिस को बताया कि मीटिंग का उद्देश्य लेवी की राशि तय करना था। जबकि मीटिंग की प्लानिंग होटवार जेल में बंद अमन श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी, अमन श्रीवास्तव, शिव शर्मा और रतन सिंह ने बनाई थी। ये चारों फिलहाल होटवार जेल में बंद हैं। वहीं मीटिंग को लेकर ऐलेक्सा रिसोर्ट के बाहर रेकी करते एहसान असारी और एक विधि विरूद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार दीपक कुमार और शहादत अंसारी का आपराधिक इतिहास बताया जाता है।

मामले को लेकर पतरातु थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!