रांची: बुढ़मू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को ठाकुरगांव के तिवारी कैंपस में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांके विधानसभा के विधायक सुरेश कुमार बैठा को सम्मानित किया गया। गाजे-बाजे के साथ विधायक का अभिनंदन करते हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी गई। वहीं इस अवसर पर तकरीबन 350 जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। समारोह में बीडीओ धीरज कुमार भी शामिल रहे।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हूं। बुनियादी समस्याओं का तत्परता से समाधान करना और सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता है। कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष बलराम साहू और धन्यवाद ज्ञापन जेएमएम के वरिष्ठ नेता शमीम बड़ेहार ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह समाजसेवी लक्ष्मी नारायण तिवारी, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, उमेश वैद्य, विनीता कुजूर, युनुस अहमद अंसारी, तस्लीम अंसारी, संजीव कुमार,जैनुल हक अंसारी, खलारी व कांके प्रखंड के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, बबलू उरांव समेत दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे।