रांची: गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार गुमला थाना अंतर्गत अटरिया गांव में मुबारक खान और इम्तियाज खान द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री और भंडारण के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसका सत्यापन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत मुबारक खान के घर में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने घर के एक बोरे में ONREX कफ सीरप 100 एमएल 120 बोतल, WINSPASMO फोर्टे कैप्सूल 864 पीस NITROSUN-10 टैबलेट 60 पीस बरामद किया। इससे संबंधित कागजात मांगे जाने पर मुबारक खान कागजात नहीं प्रस्तुत कर सका। इस पर पुलिस ने दवाएं जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसके उपरांत पुलिस ने इम्तियाज खान के घर पर छापेमारी की। जहां घर के शौचालय के उपर एक बोरे में ONREX कफ सीरप 100 एमएल 208 बोतल, WINSPASMO फोर्टे कैप्सूल 1296 पीस NITROSUN-10 टैबलेट 100 पीस बरामद किया। इस दौरान घरवालों ने बताया कि इम्तियाज खान घर में नहीं है। पुलिस द्वारा दवाओं से संबंधित कागजात मांगे पर घरवाले कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने बरामद दवाओं को जब्त कर लिया।

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मुबारक खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि इम्तियाज खान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गुमला महेंद्र कुमार करमाली, पुअनि उदेश्वर पाल, हवलदार फुलजेंस टोप्पो सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!