रामगढ़: पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक किराये के मकान में युवक ने मंगलवार की रात गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सत्यदेव साव (26 वर्ष) पिता चंद्रदेव साव, ललपनिया, जिला बोकारो का रहनेवाला था और पतरातु में रहकर एनटीपीसी की एक एजेंसी में बोलेरो चलाता था। इधर, बुधवार को उसका कमरा बंद देख आस-पास के अन्य किरायेदार युवकों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। काफी देर बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। जहां युवक को पंखे पर गमछे फंदे से झूलता हुआ पाया। पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। मामले की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
किरायेदार बताते है कि सत्यदेव मंगलवार को कहीं गया था और रात में लौटकर अपने कमरे में चला गया। फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
