रामगढ़: कैथा स्थित नवनिर्मित महादेव मंडा मंदिर में विधि-विधान से शिवलिंग की स्थापना की गई। अवसर पर महादेव मंडा मंदिर समिति और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में बनारस से पहुंचे आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग की स्थापना की। इस दौरान गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े बजते रहे। 

समिति के अध्यक्ष और रामगढ़ नगर परिषद के प्रमुख राजेश कुमार महतो ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के प्रारूप पर तैयार किया गया है। आगामी आठ फरवरी से श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ के साथ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके उपरांत मंदिर पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। वहीं समिति के कोषाध्यक्ष और वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि महारुद्र यज्ञ भव्य और ऐतिहासिक होगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

अवसर पर समिति के सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल महतो, संरक्षक मुकेश महतो, सचिन महतो, गणेश राम महतो, महेन्द्र मोदी, नरेश कुशवाहा, सुकर महतो, बालमुखी महतो, बहाली ओहदार, नीतीश तिवारी, संदीप महतो, सरवन कुमार, सत्येंद्र कुमार, शक्ति महतो, अजय आस्था, राजू महतो, गंगेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!