रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर मंगलवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार गेगदा निवासी विशाल कुमार यादव और रमेश गोप अपाची बाइक (JH 24 P 1228) पर रामगढ़ की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सांकी निवासी जयनाथ बेदिया और सुशीला देवी बाइक (JH 02W1798) पर भुरकुंडा की ओर आ रहे थे। इस क्रम में मतकमा चौक पर बाइक की टक्कर हो गई।

जिसमे पर दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए कर घायल हो गए। दुर्घटना में अपाची सवार विशाल कुमार यादव को गंभीर चोट लगी। वहीं दूसरी बाइक पर सुशीला देवी और जयनाथ बेदिया के माथे में चोट लगी है। दुर्घटना की सछचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल  भेज दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!