रामगढ़: बरकाकाना ओपी अंतर्गत आरपीएफ कॉलोनी में मंगलवार की रात राहुल कुमार तुरी (20) पिता सुनील तुरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पार्टियों में डेकोरेशन का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार बरकाकाना आरपीएफ कॉलोनी में रहनेवाले राहुल के माता-पिता वर्तमान में पैतृक गांव गोमो में रह रहे हैं। जबकि राहुल यहीं रहकर शादी-पार्टी में डेकोरेशन का काम करता था।

बीती रात वह घर में अकेला था। सुबह उसके दोस्तों और सौंदा निवासी ममेरे भाई दीपू तुरी ने उसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सुबह तकरीबन 09:00 बजे दीपू तुरी और राहुल के दोस्त उसके घर पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल को आवाज दिया। कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर धक्का देकर  दरवाजे को खोला गया‌। घर के अंदर  डेकोरेशन में उपयोग किए जाने वाले नेट के फंदे से राहुल का शव झूलता पाया गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी पर परिजन रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!